अजीज भाटी
रोपां:- 14 फरवरी बिशनियां में हरिबोल प्रभात फेरी व पीपल विवाह के उपलक्ष में मंगलवार प्रातः 9:15 बजे रामद्वारा प्रांगण की कुई से कलश भरकर बैंड बाजों के साथ हरि कीर्तन के साथ नाचते गाते हुए बस स्टैंड से सदर बाजार होते हुए गुर्जर चौक व धाकड़ मोहल्ले में होते हुए कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में महिला व पुरुषों ने जमकर नाचने का आनंद लिया गया। कलश यात्रा प्रातः 11:15 बजे मां चामुंडा दरबार में पहुंचकर जल से भरे कलशों को मां चामुंडा के दरबार प्रांगण में स्थापित किए। इन्हें के बाद मां चामुंडा के दरबार में महिला पुरुष के जोड़े बैठकर हवन में आहुंतिया दी गई। सुख समृद्धि की मंगलकामना की गई। बुधवार प्रातः कई गांव से रामधुनि मंडलियां आएंगी। जो गांव के हर गली मोहल्ले में संकीर्तन करते हुए मां चामुंडा के दरबार में पहुंचेंगे। धर्म सभा का आयोजन रामद्वारा प्रांगण में होगा।