भीलवाड़ा मूलचन्द पेसवानी
हरी शेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय भीलवाड़ा में सत्र 2022-23 में डीएलएड में नव प्रवेशार्थियो का डी एल एड द्वितीय वर्ष के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा 14 फरवरी 2023 मंगलवार को संस्था में स्वागत कार्यक्रम रखा गया। प्राचार्य कैलाशचंद्र तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम जी की अध्यक्षता एवं सानिध्य तथा संत मयाराम जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। महामंडलेश्वर जी द्वारा गत वर्ष में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले बनवारी लाल सुथार, देवराज गवारिया व छात्रा कोमल जांगिड़ को दुपट्टा पहना कर इस संस्थान में प्रवेश के लिए आशीर्वाद प्रदान किया। प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए स्वामी जी ने बताया कि इस धार्मिक संस्था की मर्यादा अनुसार आचरण रखते हुए पूर्ण एकाग्रता के साथ अपना प्रशिक्षण प्रारंभ करें। इसके साथ ही स्वामी जी अपने आशीर्वचन में प्रशिक्षणार्थियों को राष्ट्र हित देश हित एवं अपनी संस्कृति के अनुरूप सनातन धर्म का पालन करते हुए अपने लक्ष्य प्राप्ति में संलग्न रहने हेतु प्रेरित किया। संत मयाराम ने सभी को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए संस्था के सचिव ईश्वरलाल आसनानी ने बताया कि विद्यालय में जीवन मूल्य को दृष्टिगत रखते हुए अनुशासन में रहते हुए प्रशिक्षण प्राप्त करें। प्राचार्य कैलाश चंद्र तिवारी ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में अंबालाल नानकानी, हेमंत वच्छानी, पल्लवी वच्छानी, हीरालाल गुरनानी, गोपाल नानकानी एवं संस्था के सभी अध्यापक कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री मोहनलाल शर्मा एवं छात्राध्यापिका सुश्री पूजा तेली ने किया।
हरी शेवा संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान में हुई फ्रेशर पार्टी
RELATED ARTICLES