Homeभीलवाड़ाअंबेडकर मित्र परिषद खटीक समाज द्वारा निशुल्क स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम

अंबेडकर मित्र परिषद खटीक समाज द्वारा निशुल्क स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम

भीलवाड़ा । डॉ अंबेडकर मित्र परिषद खटीक समाज भीलवाड़ा द्वारा नया मौहल्ला खटीक समाज भीलवाड़ा में 9वां निशुल्क स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के दीप प्रज्ज्वलित और माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में पधारे समस्त समाज के वरिष्ठजनों ने डॉ अंबेडकर मित्र परिषद की सराहना करते हुए इसे बच्चों की भविष्य की नींव की ईट बताया।यही बच्चे आगे चलकर समाज के प्रेरणा स्रोत बनेंगे और उसके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। डॉ अम्बेडकर मित्र परिषद खटीक समाज भीलवाड़ा अध्यक्ष महावीर खोईवाल ने बताया कि राजकीय विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा एक से दसवीं तक के 58 जरूरतमंद छात्र छात्राओं को निशुल्क स्टेशनरी का वितरण किया गया। छात्र-छात्राएं में विभिन्न राजकीय विद्यालय जैसे महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय धानमंडी, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भीमगंज, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेन्द्रमार्ग,  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुलमंडी,महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय हरनी आदि छात्र-छात्राएं सम्मिलित थे । डॉ अम्बेडकर मित्र परिषद खटीक समाज भीलवाड़ा द्वारा आयोजित निशुल्क स्टेशनरी वितरण कार्यक्रम हेतु भामाशाहों ने स्वैच्छिक सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम में जिसमें खटीक समाज के भीष्म पितामह प्यारेलाल  खोईवाल, बंसी लाल पटेल, चंदाकरण, शिवलाल  डीडवानिया, अखिल भारतीय खटीक समाज संस्था शैलेंद्र डीडवानिया, रमेश खोईवाल, जगदीश, शांति लाल चांवला, श्याम खींची, ओमजी चांवला, अमृत लाल , मोहन चंदेल असि. प्रोफे. एमएलवी गवर्नमेंट कॉलेज, नाथुलाल डिडवानिया, बंसी खोईवाल, रामेश्वर,खटीक समाज रक्तदान संस्थान से घनश्याम  खटीक,सुरेश चंदेरिया,रामनिवास चांवला, महेंद्र तोसावरा, पूरण , सुभाष अ.मि.प., सत्यप्रकाश, विनोद, डॉ संजय, प्रकाश डीडवानिया, प्रियतम, मुकेश एडवोकेट और मातृशक्ति अनिता , आशा, रेखा डीडवानिया, विनिता और डॉ अंबेडकर मित्र परिषद परिवार के संरक्षक रणजीत , अध्यक्ष महावीर खोईवाल, सचिव विनोद ,आयोजक सचिव घनश्याम , कोषाध्यक्ष राजकुमार , सहकोषाध्यक्ष रतन लाल, संगठन सहसचिव गोविन्द, राजु, नंदकिशोर ,पवन राज.पु., सुनील ,तिलकराज , पारस, देवेन्द्र की उपस्थिति थे ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES