सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे सहित सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, रेड़वास, गोठड़ा, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, खरेड़, पिथास सोलंकिया का खेड़ा, कांदा आदि कई गांवों में शनिवार को कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, गांव के मंदिरों में मध्य रात्रि को महा आरती के बाद पंजीरी का प्रसाद वितरण किया गया, वहीं मंदिरों पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए, श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर मंदिरों को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया तथा मंदिरों में मनमोहक झांकियां सजाई गई, कई मंदिरों पर हरी कीर्तन का आयोजन हुआ, मंदिर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की…, नंद के आनंद भयो जय यशोदा लाल की आदि कई जयकारों के जयघोष से गूंजायमान हो उठे । मध्य रात्रि महा आरती के बाद भक्तों ने व्रत-उपवास खोलें ।।