(मोहम्मद आज़ाद नेब)
स्मार्ट हलचल|शहरी क्षेत्र जहाजपुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत एल.एस. मीना उपाध्याय पर गंभीर आरोप लगाते हुए विधायक गोपीचंद मीणा को लिखित शिकायत सौंपी है। शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया है कि संबंधित एल.एस. द्वारा लगातार अनियमितताएँ, दबाव, उत्पीड़न एवं अवैध मानदेय कटौती की जा रही है।कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने अपने पत्र में बताया कि एल.एस. मीना उपाध्याय द्वारा उनसे प्रतिमाह रुपए और सामग्री की मांग की जाती है। उनके मना करने पर बिना किसी लिखित नोटिस या विभागीय आदेश के उनके मानदेय (सैलरी) में कटौती कर दी जाती है। आरोप है कि अब तक लगभग 20 कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं का भुगतान मनमर्जी से काटा जा चुका है, जबकि राज्य सरकार के नियमों के अनुसार सुपरवाइजर को किसी भी प्रकार की भुगतान-कटौती का अधिकार नहीं है।
कार्यकर्ताओं ने शिकायत में कहा कि एल.एस. के दबावपूर्ण व्यवहार के कारण कार्य वातावरण तनावपूर्ण हो गया है और वे भय तथा असुरक्षा की स्थिति में काम करने को मजबूर हैं।
विधायक से मांग की गई है कि
एल.एस. मीना उपाध्याय को जहाजपुर शहरी क्षेत्र से हटाकर अन्य उपयुक्त स्थान पर पदस्थापित किया जाए, ताकि कार्यकर्ता एवं सहायिकाएँ बिना किसी डर और उत्पीड़न के अपना दायित्व निभा सकें।


