सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- क्षेत्र के बड़लियास कस्बे में गायत्री परिवार ट्रस्ट शांति कुंज हरिद्वार के द्वारा पांच दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा व नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ की शुरुआत आज शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें महिलाएं पीले वस्त्र पहनकर कलश यात्रा में शामिल हुई । टोली नायक सुरेश चंद्र शर्मा ने बताया कि बड़लियास कस्बे में बालाजी की बगीची में वेदमाता गायत्री परिवार ट्रस्ट शांति कुंज हरिद्वार के द्वारा प्रज्ञा पुराण कथा, नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं संस्कार महोत्सव का आयोजन आज शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ शुरू हुई, कलश यात्रा प्रातः 9:15 बजे बालाजी की बगीची से प्रारंभ हुई, सहयोगी विद्यासागर, नरेश कुमार, दिनेश राम के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना की गई, 71 महिलाएं सिर पर कलश लिए पीले वस्त्र पहनकर शामिल हुई, कलश यात्रा चमन चौराहा, मेन बस स्टैंड, मैन बाजार, बड़ा मंदिर सहित गांव के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरी, कलश यात्रा का जगह-जगह ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, अंत में कलश यात्रा पुनः बालाजी की बगीची पर पहुंची । इस दौरान पूर्व प्रधान विजय सिंह, प्रहलाद राय काबरा, ओम प्रकाश पोरवाल, सत्यनारायण काबरा, ओम काबरा, जगदीश पोरवाल, पीयूष त्रिवेदी, भंवरलाल सोनी, सांवरमल चतुर्वेदी आदि कई मौजूद रहे । वही दोपहर 3 से सायं 6बजे तक प्रज्ञा पुराण कथा, सायं 8:30 बजे कार्यकर्ता गोष्ठी हुई । 19 से 21 अप्रैल तक प्रातः 6 बजे से 7 बजे तक प्रज्ञा योग व्यायाम, प्राणायाम योग, रोग व्याधी निवारण परामर्श व प्रातः 8 से 9:30 तक गायत्री महायज्ञ, दोपहर 12 से 2 बजे तक प्रज्ञा पुराण कथा एवं सायं 7:30 बजे कार्यकर्ता गोष्ठी का आयोजन होगा । 21 अप्रैल को सायं 5:30 बजे विशाल दीप महायज्ञ । और 22 अप्रैल को प्रातः 6 से 7 बजे तक प्रज्ञा योग व्यायाम, प्रातः 8 से 10 बजे तक पूर्णाहुति तथा प्रातः 10:30 बजे महायज्ञ प्रसादी का वितरण किया जाएगा ।।