Homeभीलवाड़ाकार चोरी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

कार चोरी की वारदात का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा । पुलिस थाना प्रतापनगर न थाना क्षेत्र में हुई कार चोरी की घटना के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और चोरी की गई कार को भी बरामद करने में सफलता हासिल की है साथ ही वारदात में उपयोग में ली गयी मोटरसाईकिल को भी जप्त किया है। आरोपियों ने पटेलनगर में स्थित शिव मन्दिर मे भी इसी कार से चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। एसपी धर्मेन्द्र सिंह द्वारा चोरी के मामले में वांछित चल रहे अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत् व पुलिस थाना प्रतापनगर क्षैत्र में कार चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एएसपी पारस जैन के निर्देशन में एवं सज्जन सिहं आरपीएस वृताधिकारी, वृत शहर भीलवाडा के निकटतम सुपरविजन में प्रतापनगर थानाप्रभारी राजपाल सिहं के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 22.12.2025 को प्रार्थी मोहम्मद फरजन पिता याकुब खान पठान उम्र 62 साल निवासी विधासागर मांगीलाल भवन के पास कांवाखेडा चैराहा शास्त्रीनगर भीलवाडा हाल किसान भवन महावीर कोलोनी जैन मन्दिर के पास भीलवाडा ने थाने पर एक रिपोर्ट पेश की और बताया की उसकी कार मारुती 800 जो प्रार्थी की पत्नि के नाम पर पंजीकृत है को दिनांक 21.12.2025 को समय रात्रि 10 बजे उसके रिहायशी मकान के बहार से कोई अज्ञात व्यक्ति चुराकर ले गये है। उक्त रिपोर्ट पर बीएनएस एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। टीम ने प्रकरण में घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज व संदिग्धो से पुछताछ व मुखबीरो के आधार पर कार चोरी करने वाले 3 आरोपीयो को गिरफ्तार किया और चोरी की कार को बरामद किया । गठित पुलिस टीम में आशीष मिश्रा सउनि साईबर सैल, हैड कॉन्स्टेबल विजय सिहं थाना प्रतापनगर, चन्द्रपाल सिहं साईबर सैल, दिलीप सिहं जिला स्पेशल टीम (विशेष योगदान), पवन कुमार जिला स्पेशल टीम भीलवाडा। (विशेष योगदान) पवन कुमार जिला स्पेशल टीम (विशेष योगदान), हरवीर जिला स्पेशल टीम, राधेश्याम, हरिसिहं थाना प्रतापनगर, भगवान दास,एम शामिल थे।

इन्हे किया गिरफ्तार

सुल्तान उर्फ तारू पिता घीसुलाल उम्र 38 साल निवासी रामपुरिया थाना बनेडा जिला भीलवाडा, गणेश पिता हीरानाथ उम्र 36 साल निवासी चमनपुरा थाना बनेडा और कैलाश जाट पिता कल्याण जाट उम्र 36 साल निवासी बबराना थाना बनेडा को गिरफ्तार किया । आरोपी गणेश पर रायला, मांडल, सुभाषनगर, ब्यावर थाने में जैर ट्रायल आहूत अन्य एक्ट में मामले दर्ज है । वही आरोपित सुल्तान पर भी रायला, मांडल, सुभाषनगर, मंगरोप, सदर, ब्यावर और मांगलियावास थाने में मामले दर्ज है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES