सांवर मल शर्मा
आसींद 20 मार्च । आसींद उपखंड क्षेत्र की झालरिया ग्राम पंचायत के अंतर्गत मरेवडा गांव में कुत्तों ने नीलगाय के बच्चे पर हमला कर दिया ग्रामीणों ने बताया कि जंगल की ओर से गांव में अचानक पानी पीने के लिए एक नीलगाय का बच्चा आ गया था वही जब वह पानी पी रहा था इसी दौरान गांव के ही आवारा कुत्तों ने उसे पर हमला कर दिया जिससे नीलगाय का बच्चा जख्मी हो गया वहीं ग्रामीणों ने जब इस प्रकार की घटना देखी तो आवारा कुत्तों के चंगुल से नीलगाय के बछड़े को छुड़ाया तथा जख्मी नीलगाय के बच्चे का प्राथमिक उपचार किया गया वही मानवता का परिचय देते हुए गांव के ही कुछ युवा साथियों ने जीव दया का भाव रखते हुए जख्मी नीलगाय के बच्चे का रोहित शर्मा के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया|वहां पर मौजूद युवाओं ने वन विभाग को भी संबंधित घटना के बारे में जानकारी दी वही इस दौरान भावेश, रोहित, प्रभु, सहित युवा साथी मौजूद रहे |