गजानंद जोशी
पडेर,रोपा विद्यालय से जिला स्तरीय तिरदाज खेलकूद प्रतियोगिता में इंडियन राउंड से खेलते हुए।रोपा निवासी किरण प्रजापत पिता प्रहलाद प्रजापत ने 2023 से 2026 तक भीलवाड़ा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए।गोल्ड मेडल जीता।और जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार तीन बार राज्य स्तरीय खेल में भाग लिया तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए 2025,2026।11 वा स्थान प्राप्त कर ओलंपिक राउंड में भाग लिया तथा अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया वहीं।बालिका ने खेल स्तर पर आगे बढ़ने हेतु बुधवार को जहाजपुर विधायक एवं एसीटी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष गोपीचंद मीणा से मुलाकात की साथ ही मदद की आशा की।किरण प्रजापत एवं उनके पिता प्रहलाद प्रजापत ने विधायक गोपीचंद मीणा को बताया हम गरीब किसान परिवार से आते हैं।खेल स्तर पर आगे बढ़ने हेतु रिकवं धनुष दिलवाने की मांग की।इस पर विधायक मीणा ने बालिका का खेल स्तर पर हौसला बढाते हुए।विधायक मंद से खेल विकास योजना अंतर्गत तीरंदाज खिलाड़ी हेतु 390000 की स्वीकृति जारी की।इस पर बालिका एवं उनके पिता ने विधायक गोपीचंद मीणा का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार प्रकट किया। विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा युवा खिलाड़ी देश का भविष्य है उनकी सहायता हेतु सदैव तैयार हैं।


