रोहित सोनी
आसींद । राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गांगलास में 17 व 19 वर्ष वर्ग की बालिका टीम ने पुलिस लाइन में आयोजित जिला स्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर चैंपियनशिप अपने नाम की। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल भावना और संघर्ष का परिचय देते हुए प्रतिद्वंद्वियों को हराकर विजेता का खिताब जीता।
19 वर्ष वर्ग में गांगलास ने धुलखेड़ा को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 17 वर्ष वर्ग में गत वर्ष की उपविजेता मालोला को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं 19 वर्ष वर्ग में एमपीएस छापरी को 3-1 से हराकर गांगलास सेमीफाइनल में पहुंची। तो वहीं 17 वर्ष वर्ग में संगम स्कूल को 3-0 से हराकर गांगलास ने फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में गांगलास टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सभी विरोधी टीमों को पराजित किया और जिला स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार सुहिल ने विजयी टीम को बधाई देते हुए कहा कि “सच्ची सफलता उन्हीं को मिलती है जो टीम भावना और मेहनत के साथ आगे बढ़ते हैं। इस गौरवशाली जीत पर विद्यालय परिवार और क्षेत्रवासियों ने पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।