Homeभीलवाड़ाजसवंतपुरा में आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

जसवंतपुरा में आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

जे पी शर्मा

बनेड़ा – निकटवर्ती बैरा ग्राम पंचायत के जसवंतपुरा गांव में आयोजित आठ दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ फाइनल मैच में रायला ने मेजबान जसवंतपुरा को दो विकेट से हराते हुए प्रतियोगिता का खिताब रायला ने अपने नाम किया है
श्री बजरंग क्रिकेट क्लब जसवंतपुरा के तत्वावधान एक से आठ जनवरी तक आयोजित हुई इस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में मेजबान जसवंतपुरा ने पहले बल्लेबाजी करते निर्धारित 15 ओवर में 77 बनाए जिसके जवाब 78 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रायला ने आठ विकेट के नुकसान पर 78 रन बनाकर के मेजबान टीम को दो विकेट से हराकर के प्रतियोगिता जीती
समापन समारोह मे उपस्थित अतिथियों द्वारा
विजेता टीम रायला को पारितोषिक के रूप में 11 हजार रुपए नकद व ट्राॅफी तथा उपविजेता जसवंतपुरा टीम को 5100 रुपए व ट्राॅफी प्रदान कि गई इस दौरान आयोजन कमेटी के शिवराज माली, दुर्गेश माली, गोवर्धन माली, पिंटू माली, राजू माली ,रामप्रसाद माली ,मुकेश गुर्जर, देवराज गुर्जर, सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद थे ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES