Homeभीलवाड़ाढोल और ताशे बजाकर किया नगर निगम के बहार प्रदर्शन, महापौर आयुक्त...

ढोल और ताशे बजाकर किया नगर निगम के बहार प्रदर्शन, महापौर आयुक्त साझेदारी मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार के नारे लगाए

भीलवाड़ा । नेता प्रतिपक्ष नगर निगम धर्मेंद्र पारीक के नेतृत्व व प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य मनोज पालीवाल के सानिध्य में कांग्रेस कार्यकर्ता पार्षद नेताओ ने गोल प्याऊ चौराहे इकट्ठे होकर ढोल और तासे बजाते हुए भीलवाड़ा के मुख्य मार्ग से होते हुए नगर निगम आयुक्त कार्यालय के बाहर पहुंचे । महापौर आयुक्त साझेदारी मिलकर कर रहे भ्रष्टाचार के नारे मुख्य बाजार में लगाते हुए पहुंचे और कॉरिडोर में जमकर नारेबाजी की । कम से कम एक घंटा नारेबाजी करने व प्रदर्शन करने के बावजूद नगर निगम प्रशासन का कोई अधिकारी वहां उपस्थित नहीं हुआ जबकि पूर्व में ही नेता प्रतिपक्ष व मनोज पालीवाल से आयुक्त की बात हो चुकी थी कि वह उपलब्ध रहेंगे वह गायब हो गए दोनों साझेदार के रूप में नगर निगम को चला रहे हैं और भीलवाड़ा की जनता को लूट रहे हैं । नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक ने कहा कि नगर निगम 69 के जो फर्जी पट्टे जारी किया उसमें किसी भी अधिकारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और नगर निगम प्रशासन ने जो कोतवाल को लेटर लिखा फिर दर्ज करने के लिए वह लेटर भी कोतवाली नहीं पहुंचा इसकी सर्टिफाइड कॉपी कोतवाली कार्यालय से प्राप्त कर ली इससे प्रतीत होता है कि वर्तमान आयुक्त हेमाराम चौधरी और महापौर राकेश पाठक साझेदारी के रूप में काम कर रहे हैं । मनोज पालीवाल ने बताया कि अमृत योजना के तहत सीवरेज का कार्य नगर निगमकर रही है जो घटिया कव्वालीटिके है गड्ढे ज्यादा होते जा रहे हैं सामग्री सही नहीं है बडला चौराहा और केशव हॉस्पिटल रोड पर जमीन अपने आप बैठ गई ऐसे प्रसंग आने के बावजूद प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है और उनके घटिया कार्य का भुगतान करने के लिए आमादा है बार-बार सूचना के अधिकार से कॉपी मांगने के बावजूद निर्माण क्षेत्र से कहा जाता है कि अमृत योजना के जो कार्य देश दिए गए हैं वह उनके पास नहीं है जब निर्माण क्षेत्र में ही कार्य देश नहीं है तो काम कौन और कैसे किस तरीके से कर रहा है यह सोचने का विषय है । सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी कुंदन संदीप टेलर ने बताया नगर निगम ने विगत 1 वर्ष में जो सड़के बनाई सभी एक बरसात में टूट गई गारंटी पीरियड में होने के बावजूद भी उनका नवीनीकरण नहीं किया जा रहा है और नाला निर्माण के अंदर भारी घोटाला कर रखा है नालों की बराबर सफाई नहीं है और दीवारे टूटी हुई है जिसे जान और माल का खतरा हमेशा बना रहता है । निसार सिलावट सुनील दत्त शर्मा शिव प्रकाश कावेरी ने बताया कि नगर निगम की मुख्य रोड पर निर्माण कार्य इस तरीके से हो रहे हैं बिना नक्शे स्वीकृति के जिसका भी उदाहरण पार्टी के नेताओं के आपस में लड़ाई में सामने आया जो व्यक्तिपैसा देता है उसका तो कार्य चल रहा है जो नहीं देता है उसका कार्य रुकवाया जा रहा है और जो बिना सेटबैक छोड़े बिना पार्किंग की जगह छोड़े बिना निर्माण स्वीकृति के सारे कार्य करवाए जा रहे हैं जो सालासर गलत है ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES