अजमेर । ताला लगे मकान में महिला की डेड बॉडी मिली जिसके गले पर नाक पर और शरीर के अन्य भागों पर चोट के निशान भी पाए गए हैं परिवार के लोगों का कहना है कि मोहनी देवी को उसके पति भागचंद ने मौत के घाट उतारा है तथा मकान को ताला लगाकर फरार हो गया है। मृतक के पुत्रों का कहना है कि उनके पिता भागचंद पिछले 15 दिनों से उनकी मां के साथ नहीं रह रहा था और चोरी से कभी कभी आया जाया करता था, गुरुवार रात 10:00 बजे जब छोटा वाला बेटा घर आया तो मकान को ताला लगा हुआ था बाद में उसने ताला तोड़कर के गाड़ी को अंदर रखा और गांव में उसकी मां की तलाश शुरू कर दी नहीं मिलने पर वह थाने गया और आदर्श नगर थाने पर पहुंचकर उसने शिकायत दी और घर लौट आया बाद में अंदर घर में जाकर देखा तो रसोई के अंदर उसकी मां मृत अवस्था में पड़ी थी इसके बाद उसे रात्रि 12:30 बजे करीब जवाहरलाल नेहरू अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया और बॉडी को अस्पताल के मुर्दाघर में रखवा दिया और शुक्रवार सुबह पोसार्टम की कार्यवाही हुई । आदर्श नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है ।


