मांडल — राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर नमो नवा मतदाता सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वीप कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर नेमीचंद कुमावत ने बताया कि यह कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मांडल के सेमिनार हॉल में आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ ही राजकीय कन्या महाविद्यालय, मांडल की 50 छात्रों ने भी भाग लिया। माननीय प्रधानमंत्री के इस लाइव कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से विद्यार्थी जुड़े। विकसित भारत का संकल्प पूर्ण करने हेतु माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र जी मोदी ने नव पंजीकृत मतदाताओं को ब्रांड एंबेसडर बनकर मतदाता जागरूकता का व्यापक प्रचार प्रसार करने का आह्वान किया । प्रधानमंत्री ने नव मतदाताओं को भारत भाग्य निर्माता के रूप में नमन किया और कहा कि आप सभी ऐसे समय में नव वोटर बने हैं जब भारत का अमृत काल शुरू हुआ। उक्त कार्यक्रम केवल छात्र-छात्राओं के लिए था जिसमें राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़ी संख्या में भाग लेकर अपने अधिकारों के बारे में विभिन्न प्रकार की जानकारियां प्राप्त की।