बृजेश शर्मा
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिले में 24 और 25 मार्च को होली के त्योहार पर मुस्तैदी से ड्यूटी का निर्वहन करने के बाद मंगलवार को पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों और अधिकारियों के द्वारा होली खेली गई। ढोल और नगाड़े और डीजे की धुन पर जिले के मुखिया व पुलिस कप्तान सहित अधिकारियों और जवानों के द्वारा डांस किया और इस दौरान सभी ने छोटे-बड़े का भेद भुला कर जमकर रंग गुलाल उड़ाया और एक दूसरे को होली की बधाई दी। पुलिस की होली में जवानों और अधिकारियों के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए।मंगलवार को पुलिस लाइन में भीलवाड़ा जिला पुलिस के अधिकारियों और जवानों के द्वारा धूमधाम से होली का त्योहार मनाया गया। डीजे की धुन पर बजता गाना
मेरा बालम थानेदार चलाए जिप्सी पर जिला कलेक्टर नामित मेहता, पुलिस कप्तान राजन दुष्यंत, एडीशनल एसपी विमल सिंह नेहरा ने ठुमके लगाए। वही सीओ सिटी अशोक जोशी, कोतवाल राजपाल, भीमगंज ब थाना प्रभारी आशुतोष पांडे और सुभाष क नगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर के को रंग लगाकर होली की बधाई दी और डांस भी किया। पुलिस लाइन में होली के मौके बीच में भी डांस की जुगलबंदी देखने को मिली। इस दौरान प्रशिक्षु आईपीएस उषा यादव ने भी साथी पुलिसकर्मियों
और जवानों ने डीजे की धुनों पर जमकर डांस किया और एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी। इस दौरान महिलाओं ने भी फिल्मी गीतों पर डांस किया। जिले सहित शहर भर के थानों में भी पुलिस के जवानों ने होली खेली। थाना परिसर में तेज आवाज में डीजे और उसकी धुन पर पुलिसकर्मियों ने जमकर डांस किया और रंगों का आनंद लिया। बता दें, होली पर्व के दिन जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए – पुलिस ड्यूटी पर रही। ऐसे में दूसरे दिन पुलिसकर्मियों ने जमकर रंगों के – होली खेली।