प्रशासन ने आम रास्ते से अतिक्रमण हटाया
बानसूर।स्मार्ट हलचल/निकटवर्ती ग्राम गड़ी मामोड में अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए पीली कोठी रास्ते से जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटवाया। नायब तहसीलदार गिर्राज मीणा ने बताया कि गड़ी मामोड ग्राम पंचायत में पीली कोठी से सैनियों के मकान वाले रास्ते पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसको लेकर ग्रामीणों ने राजस्व विभाग में शिकायत दर्ज करवाई गई।जिस पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग की टीम और पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया तो रास्ते में अतिक्रमण पाया गया। जिस पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाया। इस मौके पर नायब तहसीलदार, गिरदावर, पटवारी, थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।