Homeभीलवाड़ाबनवाड़ा में विधवाओं, जरूरतमंदो को दी बिछाने की दरी,Helping widows and the...

बनवाड़ा में विधवाओं, जरूरतमंदो को दी बिछाने की दरी,Helping widows and the needy

Helping widows and the needy

पीपलू
स्मार्ट हलचल/बनवाड़ा में ठिठुरन से राहत को लेकर विधवाओं, जरूरतमंदों को बिछाने की दरी का वितरण किया गया।
प्रेरक शिक्षक दिनकर विजयवर्गीय ने बताया कि रिम्मू फाउंडेशन के रिम्मू खंडेलवाल द्वारा जरूरतमंद महिलाओं, पुरुषों, विधवाओं, बच्चों को सर्दी में ऊनी सामग्री का निरंतर वितरण किया जा रहा है। बनवाड़ा में भी फीडिंग हैंड्स जयपुर के पंकज जैन, अमरदीप सोनी के माध्यम से उन्होंने विधवा महिलाओं, जरूरतमंदो के लिए दरी उपलब्ध करवाई है। महिलाओं ने बताया कि इन दरी के मिलने से उन्हें अब सर्दी में जमीन पर सोने में ठिठुरना नहीं पड़ेगा। इनका वितरण जीएसएस अध्यक्ष नाथू लाल तिवाड़ी, नवाचारी शिक्षक रोहिताश मीना, मोहन लाल गुर्जर, शंकर लाल मीणा, समाजसेवी भरत शर्मा के हाथों किया गया।
नवाचारी शिक्षक मोहन लाल गुर्जर ने बताया कि टोंक जिले में निरंतर जरूरतमंद को चिन्हित किया जाकर फीडिंग हैंड्स जयपुर के माध्यम से दरी, शर्ट, स्वेटर, जैकेट, कोट, शॉल, कंबल, टोपी का वितरण किया जा रहा है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES