सांवर मल शर्मा
आसींद । दौलतगढ़ चौकी के अंतर्गत बीड़ा का खेड़ा निवासी रूपलाल कुमावत के तीनों पुत्र जगदीश कुमावत पारस कुमावत एवं कैलाश कुमावत के बाडे में रखा चारे में अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई वहीं ग्रामीणों ने धूआ उठते देखा तुरंत दौड़ते हुए निजी टैंकर से लगभग 1 घंटे के भीतर आग पर काबू पाया तब तक लगभग 10 से 15 गाड़ी चारा जलकर खाक हो गया वहीं मौके पर मौजूद पथिक सेना संगठन जिला अध्यक्ष भोमराज गुर्जर ने बताया कि ग्रामीण एवं महिलाओं के सहयोग से आग पर काबू पाया गया तब तक लगभग 15 गाड़ी चारा जलकर खाक हो गया वहीं आग लगने का पता नहीं चला है ।