भीलवाड़ा । जिले के सहाड़ा ब्लॉक की टैगोर पब्लिक स्कूल पोटला का खिलाड़ी श्री पुलिन बूलीवाल को खेल स्पर्धा में उपखण्ड़ स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह गंगापुर में सम्मानित किया जाएगा। पुलिन ने हाल ही में मारवाड़ जंक्सन पाली में राज्य स्तरीय सेपक टकरा खेलकूद प्रतियोगिता में भीलवाड़ा जिले की टीम में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश में तृतीय स्थान पर रहकर कांस्य पदक प्राप्त किया।