Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा पुलिस ने विगत 3 वर्षों के लूट-छीनाझपटी के अनसुलझे प्रकरणों को...

भीलवाड़ा पुलिस ने विगत 3 वर्षों के लूट-छीनाझपटी के अनसुलझे प्रकरणों को किया रिओपन, 6 प्रकरणों का हुआ खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार

भीलवाडा 09 जनवरी। जिले में विगत दिनों में घटित लूट-छीनाझपटी की घटनाओं के मध्य नजर 3 वर्षों के अनसुलझे प्रकरणों की समीक्षा कर रिओपन किया गया। 13 अनसुलझे रिओपन प्रकरणों में से पुलिस ने छह प्रकरणों का खुलासा कर डेढ़ वर्ष पुराने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर माल बरामद किया है।एसपी श्याम सिंह ने बताया कि इसके साथ ही 5 वर्षों में संपत्ति संबंधी अपराधों में चालानशुदा 1600 अपराधियो की गतिविधियों को चेक किया जा रहा है। इस कार्रवाई में रिओपन किए गए 13 अनसुलझे प्रकरणों में से 6 का खुलासा हुआ है। डेढ़ साल पुराने एक प्रकरण में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। शेष पांच प्रकरणों में अपराधियों की गिरफ्तारी और लूट का माल बरामद करने के निर्देश दिए गए।

रिओपन किए गए डेढ़ साल पुराने मामले में तीन गिरफ्तार

एसपी सिंह ने बताया कि 11 जून 2022 को एनसीसी कैडेट आजाद नगर निवासी चंचल कुमारी लोहार का मोबाइल बदमाश छीन कर भाग गए। इस पर थाना प्रताप नगर में प्रकरण दर्ज किया गया था। रिओपन किए गए इस वारदात का खुलासा कर पुलिस ने आरोपी भाइयों कन्हैया लाल धोबी पुत्र राधा कृष्ण व हीरालाल निवासी तिलक नगर थाना भीमगंज एवं योगेश जैन पुत्र ज्ञानचंद निवासी आदर्श नगर थाना भीमगंज जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार कर लूटा गया मोबाइल बरामद किया है।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES