Homeभीलवाड़ाभीलवाड़ा से जयपुर जा रही रोडवेज की क्लच प्लेट जलने से हुआ...

भीलवाड़ा से जयपुर जा रही रोडवेज की क्लच प्लेट जलने से हुआ ब्रेक डाउन, यात्री हुए परेशान बीच रास्ते अटके

जे पी शर्मा

बनेड़ा – सोमवार सायं भीलवाड़ा से जयपुर जा रही भीलवाड़ा आगार की बस के बनेड़ा पहुंचने से पहले ही क्लच प्लेट के जल जाने से ब्रेक डाउन हो गई जिसके कारण बस में सफर करने वाले वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा
भीलवाड़ा आगार की rj09 4714 सोमवार सायं भीलवाड़ा से चल कर के जयपुर वाया शाहपुरा केकड़ी के रास्ते रवाना हुई जो बनेड़ा पहुंचते पहुंचते ही ब्रेक डाउन हो गई ( क्ल प्लेट जलने) जिसके चलते तेज सर्दी के बीच यात्रियों को बीच रास्ते में अटकना पड़ा । बस में सफर करने वाले एक यात्री का कहना है कि बस के भीलवाड़ा से ही रवाना होते स्थिती सही थी फिर भी अधिकारियों ने बस को जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया
बस स्टाफ से इस बारे में जानकारी पुछा तो कहा कि क्लच प्लेट को सही सेट करवाया था मगर फिर भी बस यहां पहुंचते ही ब्रेक डाउन हो गई वहीं एक अन्य स्टाफ ने बताया कि बस की स्थिति के बारे में बता दिया था मगर फिर भी बस को रवाना कर दिया गया बस के खराब होने से परेशान यात्री इधर उधर भटकते रहे करीब पौन घंटे भीलवाड़ा से केकड़ी जाने वाली बस से इस बस में केकड़ी तक सवारियां बिठाई गई तो कुछ सवारियां साधनों से अपने गंतव्य स्थल के लिए रवाना हो गई इसके पश्चात डिग्गी, मालपुरा, जयपुर फुलियाकला जाने वाली यात्री यहां पर अटके रहे जिन्हें करीब 2.15 बाद 8.15 जयपुर जाने वाली वैशालीनगर आगार की बस से उनके गंतव्य स्थल के लिए रवाना करने की बात अधिकारी बताते रहे

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES