भीलवाड़ा । प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी भीलवाड़ा ग्रामीण द्वारा केन्द्र सरकार द्वारा मनरेगा/महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को कमजोर करने एवं महात्मा गांधी जी के नाम को हटाने एवं रोजगार के कानुनी अधिकार को समाप्त करने की साज़िश के विरोध में शांतिपूर्ण तरीके से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। गांव-देहात से आयें मनरेगा योजना के तहत रोजगार करने वाली महिलाओं से संवाद किया! इस दौरान उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे साथ टेक्नोलॉजी के नाम पर खिलवाड़ किया जा रहा और ना ही समय पर भुगतान किया गया जा रहा। हम इस तानाशाह सरकार को ग्रामीण मजदूरों का हक नहीं छीनने देंगे- हम आमजन के अधिकारों के लिए आवाज उठाते रहेंगे और आमजन के हितों के लिए लड़ते रहेंगे। महात्मा गांधी का नाम / गरीब का अधिकार
ना हटेगा / ना मिटेगा।


