अजीज भाटी
रोपां- राज्य सरकार के अति महत्वपूर्ण अभियान महावृक्षारोपण अभियान व अमृत पर्यावरण
अभियान के अंतर्गत शनिवार को सुबह 11 बजे
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गणेशपुरा
विद्यालय परिसर में विभिन्न किस्म के पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न किया गया। गणेशपुरा विद्यालय के संस्था प्रधान महावीर प्रसाद जैन ने कहा कि पेड़ पौधे मानव व समस्त जीव जगत का जीवन आधार हैं। पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ पौधे लगाने से ही ग्लोबल वार्मिंग में कमी आएगी। अध्यापक
राजकुमार बुनकर ने छात्र छात्राओं को पर्यावरण व वृक्षारोपण का महत्व बताया गया। जिसमें बलराम नेहरा, निकिता सोनी, गौतम कुमार जैन, रानू धाकड़, सांवर लाल, दुर्गा शंकर,जय लाल गुर्जर,कैलाश गुर्जर, जय शंकर सेन, आदि मौजूद थे।