जे पी शर्मा
बनेड़ा – कस्बे के शितला माता चौंक स्थित राम मौहल्ला मंदिर में बुधवार सायं महिलाओं द्वारा ठाकुर जी के साथ फुलो की होल खेलकर के फागोत्सव मनाया गया
राम मौहल्ला मंदिर में बुधवार सायं कस्बे की महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से भजन कीर्तन के बिच फुलो एवं अबीर के साथ ठाकुर जी के होली खेलते हुए फागोत्सव मनाया गया इससे पूर्व मंगलवार को महिला मंडल द्वारा चौखी बावड़ी स्थित श्याम बिहारी मंदिर में फाग खेला गया