women empowerment
ब्यावर, नितिन डांगी ✍️
स्मार्ट हलचल/लघु उद्योग भारती, ब्यावर की महिला शाखा के तत्वाधान में दो दिवसीय ‘स्वयंसिद्धा उत्तरायण उमंग’ प्रदर्शनी का आज समापन किया गया । आत्मनिर्भर भारत की पहचान और महिला उत्थान थीम पर शुरू हुई इस प्रदर्शनी में राजस्थान की 50 से अधिक महिला उद्यमियों द्वारा भाग लिया गया, जो अपने-अपने उत्पाद का प्रदर्शन कर एक अच्छी राशि का व्यापार कर संतुष्ट हुई ।
महिला शाखा अध्यक्षा अर्पिता शर्मा ने बताया कि इस प्रदर्शनी में ब्यावर शहर के अलावा अजमेर, पाली, किशनगढ़, जयपुर, जोधपुर, चित्तौड़ सहित कई शहरों के उद्यमी सम्मिलित हुई।
इस प्रदर्शनी के माध्यम से लघु उद्योग भारती द्वारा नवीनतम कला, संस्कृति, पहनावा, नई तकनीकें व नए स्किल्ड खेलों को सांझा करने का एक प्रयत्न प्रयास किया गया । और निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि इस प्रदर्शनी से हम महिला सोच को नई दिशा और नए विचारों से हम और नए सृजनात्मक संग्रहों के साथ भागीदार बनाने में कामयाब हुए हैं ।
प्रदर्शनी संयोजिका कविता नाहर और शोभन्ता मेहता ने बताया कि Exhibitior का ज्यादा से ज्यादा व्यापार हो, इसलिए नगर में राशि देकर कूपनों का विक्रय किया गया था । जिन महिलाओं के पास प्रोडक्ट नही है, उन्हें एक दिशा देने का प्रयास भी इस प्रदर्शनी के माध्यम से किया गया ।
मुख्य शाखा से प्रदर्षनी संयोजक रवि झंवर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 2 हॉल में सामान्य प्रकार की प्रदर्शनियों के साथ साथ वुडन फर्नीचर, सोलर, फूड प्रोसेसिंग यूनिट, बैंक ऑफ इंडिया की सिडबी और यू ग्रो फाइनेंस कंपनी की सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई ।
ब्यावर नगर में पहली बार अनूठे स्तर की आयोजित हुई इस प्रदर्शनी में सपत्नीक पधारे पी जी फाइल्स के एम डी पंकज शाह ने भी उन्मुक्त कंठ से प्रशंसा की ।
भविष्य में और नवीनता और विशालता के साथ इसे संपादित करेंगे, इस आशा और विश्वास के साथ दीप विसर्जन किया गया । इस मौके पर सचिन नाहर ,दीपक झवर,अजय खंडेलवाल तथा समस्त महिला शक्ति उपस्थिति रही।