महुआ के विकास को लेकर किए लिए निर्णय
महिला पार्षदों ने पहली बार उठाई अपनी आवाज
महुवा (हर्ष अवस्थी) 18 जनवरी
महुवा नगर पालिका के मुख्य सभागार में गुरुवार को राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के बाद नगर पालिका अध्यक्षा नर्मदा देवी की अध्यक्षता में नगर पालिका की बैठक में महुवा विधायक राजेंद्र मीणा, नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार मीणा, महिला पुरुष पार्षदों ने भाग लिया। सर्वप्रथम नगर पालिका अध्यक्ष नर्मदा देवी, वाइस चेयरमैन शीला गुर्जर, सपना, भगवती, राधा देवी गुप्ता, संतोष, ओमप्रकाश भारद्वाज, माधव खंडेलवाल, गुलशन साहू, अर्जुन घोड़ीवाल, पदम बजाज, राधाकिशन मीणा, बालकिशन खंडेलवाल सहित अन्य पार्षदों की ओर से नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र प्रधान व नवनियुक्त नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा का माला साफा पहना कर भव्य स्वागत किया गया।
इसके बाद अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र मीणा ने अध्यक्ष की अनुमति से मीटिंग की कार्रवाई शुरू की।
इस दौरान उपस्थित पार्षदों को संबोधित करते हुए विधायक राजेंद्र प्रधान ने कहा कि आज से आप सब महुवा के विधायक के समान ही हैं। आपकी सहमति से ही अब महुवा क्षेत्र में विकास कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि अब तक क्या हुआ इसे छोड़कर हम आप अब क्या हमारे शहरवासियों के हितों को ध्यान में रखते हुए कर सकते हैं, इस पर हम सबको ध्यान देना है। उन्होंने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में अब जो भी निर्माण या कार्य होंगे वे क्वालिटी युक्त होने चाहिये। इसमें किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा।
मीटिंग में जिसमें महुवा के प्राचीन किले वाली देवी मंदिर के सौंदर्यकरण एवं चार दिवारी, स्वागत गेट, ट्यूबवेल, अतिक्रमण को लेकर चर्चा की। उसके बाद श्री कृष्ण गोपाल गौशाला की चार दिवारी बनवाने, पक्षी घर बनवाने, सहित गौशाला को महुवा नगर पालिका के अधीन लेने का निर्णय, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर महुवा कस्बे के मुख्य बाजार हाईवे रोड व मंदिरों पर सजावट करने के साथ पांच सदस्य पार्षदों की कमेटी बनाई। वही 26 जनवरी को भव्य तरीके से मनाने को लेकर सुझाव लेकर उन पर कार्य करने, हिंडौन रोड पुलिया तथा डिवाइडर, मुख्य बाजार की पानी निकासी का स्थाई इलाज एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा में इंटरलॉकिंग सड़क, थाने के सामने, हिंडौन तिराहे पर सर्किल निर्माण के साथ विवेकानंद जी की मूर्ति निर्माण, महापुरुष की प्रतिमा पर प्रतिदिन साफ सफाई की व्यवस्था, बूट पॉलिश करने वालों के लिए रैंप चबूतरा निर्माण के लिए लिए व्यवस्था, महुवा नगर पालिका क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण चिह्नित कर उन्हें हटाने का निर्णय, सहित महुवा के विकास को लेकर अनेक निर्णय सर्व सहमति से लिए गए। इस दौरान महिला पार्षदों की ओर से पहली बार उन के वार्डों की समस्याएं उनके सुझाव मीटिंग में पूछ कर उन पर कार्रवाई करने के निर्णय पर महिला पार्षदों की खुशी देखने योग्य बन रही थी। उक्त सभी प्रस्तावों पर सर्व सहमति से लिए गए इस दौरान आम जनता द्वारा दी गई सुझावों पर भी चर्चा की गई।