जिला स्तरीय कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल, विधायक अशोक कोठारी, जिला कलेक्टर नमित मेहता सहित जनप्रतिनिधि व 477 नवनियुक्त कार्मिक रहें मौजूद
भीलवाड़ा, 29 जून। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार निरंतर भर्तियां कर रही हैं। विभिन्न विभागों में जो भी रिक्त पद होंगे, उनका कलेंडर तैयार किया जाएगा। लगातार भर्तियां निकाल कर उन्हें भरेंगे। इसी तरह के रोजगार उत्सव होते रहेंगे। युवाओं को रोजगार के लिए राज्य सरकार कृत संकल्प है। औद्योगिक विकास भी होगा।
मुख्यमंत्री शर्मा, शनिवार को जयपुर में टैगोर इंटरनेशनल स्कूल ऑडिटोरियम में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव प्रदेश स्तरीय समारोह में संबोधित कर रहे थे। विभिन्न विभागों में नवनियुक्त लगभग 20 हजार अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा-बड़े से बड़े माफियाओं को छोड़ा नहीं जाएगा। ये आने वाली युवा पीढ़ी हमारे देश को आगे बढ़ाने का काम करेगी। प्रदेश के युवाओं से रोजगार का वादा किया था। हम धीरे-धीरे इस ओर बढ़ रहे हैं। सरकार लोक कल्याण, जन कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। हमारे मन में भाव होता है कि अधिकाधिक रोजगार दें।
देश के प्रति, भाई-बहनों, परिवार व जिस सेवा में गए उस सेवा में बैठकर काम करने का हमारा कर्तव्य क्या है। लोकसेवक के कर्तव्य को राष्ट्रहित में बखूबी निभाएं।मुख्यमंत्री महोदय ने सांकेतिक रूप से 10 कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र व वेलकम किट सौंपे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवनियुक्त कार्मिकों को सौंपे नियुक्ति पत्र
नगर परिषद टाउन हॉल में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल ने सभी नवनियुक्त कार्मिकों को शुभकामनाएं दी और मुख्यमंत्री महोदय का आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम में सांसद दामोदर अग्रवाल, भीलवाड़ा विधायक अशोक कोठारी, जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा, नगर परिषद उपसभापति रामलाल योगी, जिला कलेक्टर नमित मेहता ने जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान जिले में नवनियुक्त पांच कार्मिकों को नियुक्ति पत्र भी सौंपे। इस अवसर पर एडीएम रतन लाल, जिला परिषद सीईओ शिवपाल जाट, रोजगार विभाग के उपनिदेशक मुकेश गुर्जर, डीईओ योगेश पारीक सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं नवनियुक्त 477 कार्मिक उपस्थित थे।
राज्य स्तरीय समारोह में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़, विशिष्ट अतिथि शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर, कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता राज्य मंत्री केके विश्नोई, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने भी संबोधित किया।
युवाओं ने सरकार के प्रयासों को सराहा
सीएम शर्मा ने वीसी के जरिये कोटा, बालोतरा, दूदू, खैरथल-तिजारा सहित अन्य जिलों के चुनिंदा लाभार्थियों से संवाद भी किया। अधिकतर युवाओं ने कहा कि राज्य सरकार ने नकल माफियाओं की कमर तोड़कर रख दी। परीक्षाओं में नकल पर रोकथाम के लिए किए गए सरकार के प्रयासों को सराहा। परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की भी तारीफ की। अधिकतर युवाओं ने सरकार द्वारा युवाओं को नौकरी देने पर सरकार का धन्यवाद किया।