Homeभीलवाड़ामंगरोप गौशाला में “एक व्यक्ति एक पौधा”कार्यक्रम आयोजित,संकल्प के साथ पर्यावरण संरक्षण...

मंगरोप गौशाला में “एक व्यक्ति एक पौधा”कार्यक्रम आयोजित,संकल्प के साथ पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

मुकेश खटीक
मंगरोप।पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देने की अनूठी पहल के तहत लायंस क्लब भीलवाड़ा टेक्सटाइल सिटी एवं लियो क्लब टेक्सटाइल सिटी ने ग्रामीणों के सहयोग से श्री बलराम गौशाला परिसर में 200 छायादार वृक्षों का उपवन स्थापित किया। संस्थाओं ने आने वाले समय में 2500 पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है, जिससे क्षेत्र में हरियाली का दायरा और विस्तृत हो सके।इस अवसर पर लोगों को पौधारोपण के लिए प्रेरित करने हेतु“एक व्यक्ति एक पौधा”कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि पौधारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं,बल्कि आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ हवा और हरा-भरा वातावरण देने का संकल्प है।पौधों की देखभाल कर हम धरती को जीवन देते हैं और अपने भविष्य को सुरक्षित बनाते हैं।उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल करें ताकि ये पूर्ण विकसित होकर आने वाले वर्षों में छाया और शुद्ध हवा का स्रोत बन सकें।लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य सिर्फ पर्यावरण संतुलन बनाए रखना नहीं,बल्कि समाज में सामूहिक जिम्मेदारी और जागरूकता को बढ़ावा देना भी है। यदि हर नागरिक “एक व्यक्ति एक पौधा” के संकल्प के साथ आगे आए, तो आने वाले कुछ वर्षों में गांव-शहर हरियाली से आच्छादित हो सकते हैं।कार्यक्रम के अंत में सांसद अग्रवाल ने स्वयं पौधारोपण कर हरियाली संरक्षण का संकल्प लिया।इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि भगवानलाल गुर्जर,गौशाला अध्यक्ष बलवंत सिंह पुरावत,पूर्व नेता प्रतिपक्ष कमल सिंह पुरावत,पंचायत समिति सदस्य प्रकाशचंद्र मारू,अनिल गग्गड,तुषार गगरानी,पार्षद ओमप्रकाश पाराशर,नंदकिशोर बैरवा, विजय कुमार डाड़, प्रकाश जोशी, रमेश चंद्र काकरवाल,धर्मेंद्र गंगवाल,हर्षित मुंद्डा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।स्थानीय लोगों ने संदेश दिया कि पौधारोपण महज पर्यावरण बचाने का कार्य नहीं, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए एक अमूल्य विरासत है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES