रायपुर 26 जनवरी (विशाल वैष्णव) सनातन धर्म संस्कृति का महाकुंभ प्रयागराज में चल रहा है जिसमें देश विदेश से संतो महंतो सहित करोड़ों भक्त संगम महाप्रयाग में स्नान करने का आनंद पा रहे हैं इसी क्रम में हरिओम यात्रा कम्पनी द्वारा रायपुर से सुबह दस बजे नृसिंह द्वारा से दो स्लीपर बस में 105 सदस्यी दल महंत मदन मोहन दास जी महाराज के सानिध्य में रवाना हुआ जिसका ग्राम वासियों ने गगनभेदी नारो एवं माल्यार्पण से रवाना किया। बस संचालक विशाल वैष्णव ने बताया कि हमारा जत्था 28 जनवरी प्रयागराज राज में लगे नृसिंह द्वारा रायपुर के महंत मदन मोहन दास जी के नर नारायण खालसा सेक्टर 16 में पहुंच विश्राम करेगा और दूसरे दिन 29 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन महाअमृत स्नान करने मां गंगा में डुबकी लगाएंगे। पुनः काशी अयोध्या, चित्रकूट, गोकुल मथुरा वृंदावन मेहंदीपुर बालाजी होते हुए पुष्कर स्नान कर 31 जनवरी को रायपुर लौटेंगे। इस दौरान राधेश्याम वैष्णव, गोपाल सोमानी, विशाल वैष्णव, राहुल भाटी, हरिओम वैष्णव,लक्ष्मी लाल वर्मा, मुरली सुथार, हरिओम वैष्णव, प्रहलाद सुथार, सहित सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।