Homeभीलवाड़ालुट डकैती व हत्या की साजिश करने वाले 5 आरोपीयो को घटना...

लुट डकैती व हत्या की साजिश करने वाले 5 आरोपीयो को घटना से पूर्व किया गिरफतार

आरोपीगणो से एक पिस्टल व 6 जिन्दा कारतुस व मिर्ची पाउडर को किया जप्त

गंगापुर – दिनांक 13 दिसंबर को धागडास चौराहा पर लुट डकैती व हत्या करने की साजिश करने वाले 5 आरोपीयों को घटना से पूर्व गिरफतार कर आरोपीयों से एक पिस्टल व 6 जिन्दा कारतुस व मिर्ची पाउडर को जप्त किया गया। गंगापुर थाना प्रभारी फूलचंद रेगर ने बताया कि धर्मेन्द्र सिंह पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा जिले में अवैध हथियारो के खिलाफ कार्यवाही एंव अपराधिक गतिविधियो पर प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत रोशन पटेल अति. पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन व रविन्द्र प्रताप सिंह वृत्ताधिकारी गंगापुर के सुपरविजन में टीम गठित कर डीएसटी भीलवाडा द्वारा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहनलाल जाट निवासी बघेरा थाना गंगापुर के घर पर लुट व डकैती व हत्या की साजिश की सुचना प्राप्त होने पर टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुये धागडास चौराहा पहुंच लुट डकैती व हत्या करने की साजिश करते हुये आरोपी हरिसिंह पिता गुमान सिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल, बलवीर सिंह पिता नेपाल सिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी दरी थाना मंगरोप, कालु अहीर पिता चुन्नीलाल जाति अहीर उम्र 24 साल निवासी मदारा थाना रेलमंगरा, ललीत पिता परसराम जाति जाट उम्र 18 साल निवासी काबरा थाना रेलमंगरा, भैरूलाल पिता माधुलाल जाति जाट उम्र 48 साल निवासी सरगांव थाना गंगापुर को गिरफतार कर आरोपीयों के कब्जे से बीना लाईसेंस परमिट के एक अवैध देशी पिस्टल मय मैगजीन व 6 जिदा कारतुस, मिर्ची पाउडर को जप्त किए गए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES