Homeभीलवाड़ावंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विविध गतिविधियों का आयोजन

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विविध गतिविधियों का आयोजन

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर विविध गतिविधियों का आयोजन

जिला कलेक्टर ने आमजन से अधिकाधिक सहभागिता की अपील की

www.vandemataram150.in लिंक के माध्यम से स्वयं की वन्देमातरम lyrics सेल्फी करे अपलोड

भीलवाड़ा, 22 जनवरी।भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के निर्देशानुसार राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में चार चरणों में विविध कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में द्वितीय चरण के अंतर्गत दिनांक 19 से 26 जनवरी, 2026 तक जिला, उपखंड एवं पंचायत स्तर पर वंदे मातरम्–150 थीम पर विभिन्न रचनात्मक, सांस्कृतिक एवं सहभागितामूलक गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

जिला कलेक्टर श्री जसमीत सिंह संधू ने बताया कि आमजन वंदे मातरम्–150 अभियान में ऑनलाइन माध्यम से भी भाग ले सकते हैं। इसके लिए पोर्टल www.vandemataram150.in पर जाकर Selfie with Lyrics विकल्प पर अपनी संक्षिप्त जानकारी भरकर Capture Moment के माध्यम से सेल्फी अपलोड की जा सकती है।

Sing Along Feature विकल्प पर पंजीकरण कर वंदे मातरम् गीत का गायन रिकॉर्ड किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त नागरिक Vande Mataram – 150 Years Quiz में भी भाग ले सकते हैं, जिसके लिए https://quiz.mygov.in/quiz/vande-mataram-150-years-quiz) उक्त पर उपलब्ध लिंक पर जाकर ऑनलाइन क्विज में सहभागिता की जा सकती है।

जिला कलेक्टर ने बताया कि दिनांक 23 जनवरी, 2026 को नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती तथा 26 जनवरी, 2026 को आयोजित कार्यक्रमों में राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का विशेष रूप से सामूहिक गायन कराया जाएगा।

इन आयोजनों के साथ ही प्रदर्शनी, प्रश्नोत्तरी, लघु फिल्म प्रदर्शन, देशभक्ति गीतों पर बैंड वादन, सामूहिक वंदे मातरम् गायन, निबंध, वाद-विवाद, पोस्टर निर्माण, रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिताओं के साथ-साथ सेल्फी अभियान भी संचालित किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर की अपील

जिला कलेक्टर ने आमजन, जनप्रतिनिधियों, स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, पंचायत प्रतिनिधियों, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट-गाइड, शैक्षणिक संस्थानों तथा स्वैच्छिक संगठनों से अपील की है कि वे वंदे मातरम्–150 अभियान में अधिक से अधिक सहभागिता निभाकर राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रीय चेतना को सशक्त बनाने में योगदान दें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES