रायपुर । जैन श्रावकों के द्वारा विश्व शांति के लिए रायपुर में सुबह 8:00 बजे से लेकर 9:30 बजे तक नवकार मंत्र उच्चारण से महिलाओं पुरुषों के द्वारा और श्रावकों के द्वारा विश्व शांति के लिए 110 देशों सहित रायपुर में भी नवकार दिवस बड़े ही शांति और उल्लास के साथ मनाया गया इसमें महिला और पुरुषों ने अपनी अहम भूमिका निभाई एवं श्रावक एवं साविकाएं मौजूद रहे । वर्धमान जैन श्रावक संघ के मंत्री नरेंद्र कोठारी संरक्षक गणपत डांगी गजेंद्र बोलिया माणक सिसोदिया नवयुवक मंडल अध्यक्ष गौरव कोठारी मुकेश सुखलेचा कमलेश बोलिया राकेश बंब अंकित कोठारी एवं चंदनबाला महिला मंडल की सभी महिलाएं केसरिया साड़ी में उपस्थित थी ।