सवाईपुर विद्यालय में करियर मेले का आयोजन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज करियर मेले का आयोजन किया गया । जिसमें विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, करियर मेले का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की विभिन्न करियर विकल्पों के संबंध में रोजगारोन्मुख व जानकारी देना । कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजकुमार शर्मा ने बताया कि करियर मेले में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें प्रश्नोतर व करियर परामर्श सत्र इसमें गतिविधि के अन्तर्गत मुम्बई के विश्व प्रसिद्ध स्वास्थ्य वैज्ञानिक उत्तम माहेश्वरी को आमंत्रित किया गया । उन्होंने स्वास्थ्य सामग्री, आयुर्वेद औषधि, चिकित्सा क्षेत्र व स्वास्थ्य के संबंध में विद्यार्थियों को मार्गदर्शित किया तथा साथ ही गौमाता के महत्व से अवगत करवाया । साथ ही विद्यालय स्टाफ से विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने विभिन्न संकाय से जुड़े रोजगार के मार्गो के बारे में अवगत करवाया । करियर जानकारी बूथ व मॉडल प्रतियोगिता के अन्तर्गत विद्यार्थियों द्वारा स्थानीय विद्यालय में चलने चाले वडिशनल कोर्स बी एंड डब्ल्यू तथा ई एंड एच के वर्किंग मॉडल व बूथ लगाय जिसमें सिद्धान्त सिंह पुरावत प्रथम, सूर्यतीर सिंह राठौड़ द्वितीय, सरिता जाट तृतीय स्थान पर रहे । पोस्टर प्रतियोगिता में मनभर सुधार प्रथम, खुशबू धोबी द्वितीय, पुजा दरोगा व जीतू सेन तृतीय स्थान पर रही । लाइव वेटिंग प्रतियोगिता स्नेहा खटीक प्रथम, शांता जाट द्वितीय व राधा बलाई तृतीय स्थान पर रही ।।


