भीलवाड़ा । सुभाष नगर थाना पुलिस ने सोने चांदी के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ करने वाले नकबजनी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है । इन बदमाशो को पकड़ने के लिए पुलिस ने 300 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले तब जाकर यह शातिर हाथ लगे । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की 100 से 150 किलोमीटर के सीसीटीवी फुटेज खंगाले के बाद आरोपित कमलेश बैरवा उम्र 33 वर्ष निवासी फुलिया रोड कनेछन कला भीलवाड़ा और शंकर बागरिया उर्फ फाट्यो उम्र 23 साल निवासी बावलो का खेड़ा गुलाबपुरा को गिरफ्तार किया । आरोपित कमलेश बैरवा पर जयपुर के थानों में पांच मामले दर्ज है । इन बदमाशो ने आर सी व्यास कॉलोनी में जानकीलाल सुवालका के मकान में नकबजनी की वारदात को अंजाम दिया था जिसमे इनके एक साथ सत्यनारायण बैरवा भी शामिल था जो फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है । यह बदमाश सुने मकानों की शाम के वक्त रेकी करते है और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं ।