घटना में प्रयुक्त हथियार चाकू व मोटरसाइकिल जप्त
बूंदी- स्मार्ट हलचल|जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया कि दिनांक 19.08.2025 को राज राईस मील के पास शिव कॉलोनी बून्दी पर अनमोल गुर्जर उर्फ रोनक के साथ हुये प्राणघातक हमले के मामले में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व मे गठित पुलिस टीम द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त 02 आरोपियों (1) साहिल हुसैन पुत्र शहजाद हुसैन उम्र 20 साल निवासी तिलक चौक बून्दी थाना कोतवाली बून्दी हाल बजरंग नगर 2 छत्रपुरा बून्दी थाना सदर बून्दी जिला बून्दी व ईशु पुत्र ताराचंद उम्र 18 साल निवासी नगर परिषद की गली बाहरली बून्दी थाना कोतवाली जिला बून्दी को गिरफ्तार किया गया एवं एक बाल अपचारी को
अन्य स्थान से निरूद्ध कर घटना मे प्रयुक्त हथियार चाकू व मोटरसाइकिल को जप्त करने में सफलता प्राप्त की है।
उल्लेखनीय है कि फरियादी अनमोल उर्फ रोनक S/O किशन्तलाल जाति गुर्जर उम्र 21 साल निवासी शिव कॉलोनी बून्दी जैर ईलाज ट्रोमा वार्ड चिकित्सालय बून्दी दिनांक 19.08.2025 को एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि दिनांक 19.08.2025 को समय करीब 2 बजे की बात है कि मैं मेरी बहन को कोचिंग (रामा कृष्णा स्कूल) में छोडकर वापस घर जा रहा था कि राजेश टेन्ट हाउस शिव कॉलोनी बून्दी पहुंचा तो मेरे दोस्त मंयक S/O विजय सिह राजपूत के साथ ईशु नायक, बब्बी सोलंकी व साहिल तीनो बहस कर रहे थे। मैने मोटरसाईकिल रोककर बहस बाजी नहीं करने के लिये कहा तो ईशु नायक व बब्बी सोलंकी ने अचानक चाकू निकालकर मेरे उपर जानलेवा हमला कर दिया तथा साहिल भी मुक्को से मारपीट कर रहा था मेरे गले की चैन तोड दी तथा मेरे पेट व दाहिनी तरफ कमर पे चाकू मारे जिससे मैं चिल्लाया तो आस-पास के लोग दौडकर आय तो ईशु नायक, बब्बी सोलंकी व साहिल तीनो मोटरसाईकिल नम्बर RJ08 TS 2188 पर बैठकर भाग गये। मेरा दोस्त मयंक सिह मुझे हॉस्पीटल लेके आया और भर्ती करवाया। में समय पर हॉस्पीटल नही आता तो मेरी जान जा सकती थी। इत्यादि पर प्रकरण संख्या 316/2025 धारा 126 (2), 115(2), 110,3(5) BNS 2023 में दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया गया।
घटना में संलिप्त दोनो आरोपियों व बाल अपचारी के फरार होने पर थाना कोतवाली बूंदी स्तर से टीम का गठन किया गया। आसूचना संकलन व तकनीकी सहयोग से मुख्य आरोपी साहिल हुसैन तथा उसके साथी ईशु को गिरफ्तार किया गया व बाल अपचारी को अन्य स्थान से निरुद्ध किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व चाकू को जप्त किया गया। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।