स्मार्ट हलचल/रायला क्षेत्र की ईरांस ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को नवीन विद्यालय भवन का भव्य लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। इस भवन का निर्माण 1.78 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसमें 19 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष शामिल हैं। यह भवन क्षेत्र की शैक्षणिक प्रगति की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि माना जा रहा है।
उद्घाटन समारोह में गरिमामयी उपस्थिति
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद श्री दामोदर अग्रवाल रहे, जबकि अध्यक्षता आसींद-हुरड़ा विधायक श्री जब्बर सिंह सांखला ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व डेयरी चेयरमैन रतनलाल चौधरी, हुरड़ा प्रधान कृष्णा सिंह, आईपीएस प्रशिक्षु सानिया रिणवा, तहसीलदार जय सिंह, एडीपीसी डॉ. कल्पना शर्मा, सीबीईओ भंवरलाल सेन सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
रामायण पाठ और हवन से प्रारंभ हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार सुबह 24 घंटे के अखंड रामायण पाठ से हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, शिक्षकों व पंडितों ने भाग लिया। शनिवार सुबह 9 बजे ग्रामवासियों की अगुवाई में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिससे संपूर्ण विद्यालय परिसर में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक ऊर्जा का संचार हुआ।
ध्वजारोहण और फीता काटकर लोकार्पण
शनिवार प्रातः 11 बजे मुख्य अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के पश्चात फीता काटकर विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों में उल्लास और गर्व की भावना देखी गई।
शिक्षा को मिली नई दिशा
इस भवन के लोकार्पण से विद्यालय की मूलभूत संरचना सुदृढ़ हुई है, जिससे विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का माहौल मिलेगा। ग्रामीणजनों ने इसे आने वाली पीढ़ियों के भविष्य निर्माण की दिशा में एक सशक्त कदम बताया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रेरक संबोधन
विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन कैलाश सुथार ने कुशलता से किया।
इस अवसर पर आईपीएस प्रशिक्षु सानिया रिणवा ने कहा, “शिक्षा ही देश की सच्ची तरक्की है। शिक्षा को केवल नौकरी से नहीं जोड़ना चाहिए, बल्कि इसे आत्मविकास का साधन मानना चाहिए। सरकार आज प्रत्येक बच्चे को नि:शुल्क शिक्षा दे रही है, जिसे ग्रहण कर आगे बढ़ना चाहिए।”
सम्मान और वृक्षारोपण से कार्यक्रम का समापन
समारोह के समापन पर सभी अतिथियों द्वारा विद्यालय परिसर में अपने-अपने नाम से एक-एक पौधा रोपित किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
उपस्थित गणमान्यजन
इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम शर्मा, शिक्षाविद् ओमप्रकाश आमेटा, जिला परिषद सदस्य सुंदरलाल मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य गंगा देवी, सरपंच जुवारा भील, श्री नवग्रह आश्रम के संस्थापक हंसराज चौधरी, गिरदावर मुकेश चोटिया, जेईएन सुरेश लोधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, मदनलाल आमेटा, औकारलाल शर्मा, पत्रकार मूलचंद पेसवानी, राजेंद्र धनोपिया, रमेश दरगड़, मुकेश चौधरी, पंकज त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
अजमेर के रामसेतु ब्रिज को लेकर कोर्ट में लगाई याचिका
जहाजपुर हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार
रेलवे में नौकरी पाने का अवसर, 10वीं और ITI पास करें अप्लाई
शुगर मे कौन सा फल खाना चाहिए और कौन सा नहीं?
माता-पिता ने 20 हजार रुपये में बेचा, चाइल्ड लाइन ने 12 वर्षीय बंधुआ बाल श्रमिक को मुक्त कराया