भीलवाड़ा । ऐरवाल रैदास समाज गुरु रविदास मंदिर निर्माण समिति की बैठक त्रिवेणी संगम, बीगोद में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष धनराज ऐरवाल ने की। बैठक में जानकारी देते हुए सचिव जीवन ऐरवाल ने बताया कि 1 फरवरी 2026 (रविवार) को त्रिवेणी संगम स्थित गुरु रविदास मंदिर प्रांगण में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती धूमधाम एवं श्रद्धा के साथ मनाई जाएगी। कोषाध्यक्ष मांगीलाल ऐरवाल ने बताया कि जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत शाम 5 बजे से भोजन प्रसादी का आयोजन किया जाएगा। जगदीश ऐरवाल ने बताया कि शाम 8 बजे से गुरु रविदास जी के भजनों एवं उनके उपदेशों पर विचार–गोष्ठी आयोजित की जाएगी। सह-सचिव श्रवण ऐरवाल ने बताया कि रात्रि जागरण के पश्चात 2 फरवरी को प्रातः 8 बजे समाज सुधार एवं मंदिर निर्माण विषय पर चर्चा की जाएगी। बैठक में रामप्रसाद ऐरवाल ने समाज को संगठित होने पर जोर दिया, वहीं श्री कन्हैया लाल ने अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधुओं से जयंती समारोह में पधारने का आग्रह किया।
प्रेम शंकर ने बताया कि बैठक में मंदिर निर्माण एवं छात्रावास निर्माण को लेकर भी विस्तृत चर्चा की जाएगी।बैठक में धनराज मंगरोप, जीवन कालूखेड़ा, मांगीलाल खाचरोल, जगदीश खेराबाद, श्रवण बीगोद, कैलाश गेंदलिया, रोडूलाल बीगोद, रामप्रसाद मेवासा, कन्हैया लाल बाड़ी, प्रेमशंकर खाचरोल, रघुनाथ दाथल, प्रभुलाल तख्तपुरा, जमनालाल जीवखेड़ा, रमेश पिताजी खेडा, चम्पालाल मोरा खेडा, भवानीशंकर नंदराय, प्रकाश सिंगोली, कन्हैया लाल उदलियास, सुरेश राजगढ़, रामभरोस बनेडिया, कजोड़ माताजी खेडा, प्रेम खटवाड़ा, छोटूलाल जालियां, मुकेश बन का खेड़ा, जुगराज आमली सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित रहे।


