Homeभीलवाड़ा1 साल पहले स्कूल की चार दिवारी बाउंड्री के लिए खोदी नीव...

1 साल पहले स्कूल की चार दिवारी बाउंड्री के लिए खोदी नीव में गिरने से गाय की मौत, ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से गाय को निकाला बाहर

बेरा । भेरुलाल गुर्जर

रूपाहेली खुर्द ग्राम पंचायत के डोडवानिया का खेडा के पास रेगरो का खेड़ा राजकीय प्राथमिक विद्यालय मे कई दिनों पहले चार दिवारी बाउंड्री के लिए नीम खोदकर खुला छोड़ने से एक किसान की दूधारू गाय खाई में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई गांव के हामिद मंसूरी ने थाने में दी रिपोर्ट के अनुसार बताया कि मेरी दुधारू गाय घर से घास चरने के लिए जंगल में शनिवार सुबह निकली जो शाम को घर पर नहीं आई तो मैं और मेरी माता गाय को ढूंढने के लिए जंगल में गए आसपास सभी जगह गाय को ढूंढा लेकिन नहीं मिलने पर रविवार सवेरे रेगरो का खेड़ा स्कूल की बाउंड्री कि खाई में गाय फंसी हुई दिखाई दी तो आसपास के गांव से ग्रामीण एवं लोगों को बुलाकर गाय को बाहर निकाला और माडल थाने में फोन कर सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गाय को बाहर निकलवा कर पशु चिकित्सालय डॉक्टर मांडल को फोन किया ।  बाद में गाय का पोस्टमार्टम करने के बाद  दफनाया गया । ग्रामीणों ने रोष जताते हुए उचित मुआवजा दिलाने की माग की ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES