अखिल कुमार शर्मा
स्मार्ट हलचल,वजीरपुर उपखण्ड क्षेत्र के समीप गांव मैंडी में चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जिला कलेक्टर और एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार अमर सिंह मीणा के नेतृत्व में नायब तहसीलदार की अध्यक्षता में गठित संयुक्त राजस्व टीम ने यह अभियान चलाया गया। इस दौरान मैंडी में गैर मुसकिन चारागाह भूमि पर पिछले करीब पांच सालों से किए गए अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण के कारण लगभग 10 बीघा भूमि पर सरसों सहित अन्य फसल खड़ी थी, जिस पर कार्रवाई के दौरान हटाया गया। बताया गया है कि राधेश्याम पुत्र किशोरी ने लंबे समय से उक्त चारागाह भूमि पर रिहायशी पाटोर पोश का निर्माण कर कब्जा किया हुआ था।राजस्व विभाग की और से अतिक्रमण हटाने के लिए कई बार नोटिस और सम्मन जारी किए गए, लेकिन अतिक्रमी द्वारा कब्जा नहीं छोड़ा गया। इसके बाद प्रशासन ने पुलिस जाप्ते की मौजूदगी में सख्त कार्रवाई करते हुए पाटोर पोश को ध्वस्त कराया और भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। कार्यवाही के बाद मुक्त कराई गई चारागाह भूमि को नियमानुसार ग्राम पंचायत के सुपुर्द कर दिया गया। प्रशासन की इस पहल से ग्रामीणों ने संतोष जताया और चारागाह भूमि की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।


