Homeभीलवाड़ाकल्याणपुरा खेत में 10 फीट का अजगर निकला,पकड़कर ईको पार्क में छोड़ा...

कल्याणपुरा खेत में 10 फीट का अजगर निकला,पकड़कर ईको पार्क में छोड़ा गया

मुकेश खटीक

मंगरोप।कल्याणपुरा ग्राम में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया,जब किसान हजारीलाल गुर्जर के खेत में करीब 8 से 10 फीट लंबा तथा लगभग 15 किलोग्राम वजनी विशालकाय अजगर देखा गया।खेत में काम कर रहे लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी,जिसके बाद टीम मौके पर पहुँची।सूचना मिलते ही ईको पार्क प्रभारी हरिशंकर बिश्नोई,वनरक्षक योगेंद्र सिंह,नवीन गंगावत,रानी कंवर चौहान सहित स्टाफ मौके पर पहुँचा।टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को सुरक्षित तरीके से रेस्क्यू किया। लगभग आधे घंटे के सावधानीपूर्ण प्रयास के बाद अजगर को बिना किसी चोट के पकड़ा गया।वन विभाग टीम ने बताया कि यह प्रजाति संरक्षित है और आमतौर पर मानव पर हमला नहीं करती,लेकिन खेतों और आबादी वाले क्षेत्रों में पहुँचने पर खतरा बढ़ सकता है।इसलिए तुरंत रेस्क्यू कर इसे ईको पार्क के सुरक्षित प्राकृतिक आवास में छोड़ दिया गया, जहाँ वन्यजीवों की निगरानी की जाती है।अचानक खेत में इतने बड़े अजगर के मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बन गया था,लेकिन वन विभाग और ग्रामीणों की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में रही।वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी वन्यजीव के दिखाई देने पर स्वयं पकड़ने का प्रयास न करें और तुरंत विभाग को सूचना दें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES