मुकेश खटीक
मंगरोप।पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर फरार इनामी अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान में हमीरगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।हमीरगढ़ थाना पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी रतन लाल को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी संजय गुर्जर के नेतृत्व में 16 दिसंबर की रात एएसआई इकबाल खां,कानि.वासुदेव,चालक कानि.चेनाराम के साथ गश्त कर रहे थे।इस दौरान दो अवैध बजरी से भरे 12 चक्का डंपर जब्त किए गए।दोनों डंपर बिना नंबर के थे।डंपरों के साथ चालक दुर्गेश लाल कीर (26) निवासी कीरों की झोपड़िया,थाना हमीरगढ़ और कुलदीप सिंह (24) निवासी ग्राम मण्डा,थाना नुक्कड़,जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया।एमएमडीआर एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।जांच में सामने आया कि अवैध बजरी भरने में जिस जेसीबी मशीन का उपयोग हुआ,वह रतन लाल की थी।रतन लाल(32)निवासी भैंसाकुण्डल,थाना हमीरगढ़ घटना के बाद से फरार था। काफी तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला तो पुलिस अधीक्षक ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया।कानि.हीरा लाल और साइबर सेल के कानि.राधेश्याम के प्रयासों से रतन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस टीम में थानाधिकारी संजय गुर्जर, सउनि नरपत सिंह, सउनि आशीष कुमार, कानि. हीरा लाल और कानि. राधेश्याम शामिल रहे। हीरा लाल और राधेश्याम का विशेष योगदान रहा।