अजीज भाटी
रोपां:- पारोली थाना पुलिस ने 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार । पारोली थाना प्रभारी भंवरलाल मीणा ने बताया मंगलवार को सुबह गस्त के दौरान रामलाल पिता बालू उम्र 46 साल निवासी कीरो का झोपड़ा कांटी हाथ में प्लास्टिक की केन लेकर जाता हुआ नजर आया वहीं पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने लगा पुलिस ने पीछा कर पकड़कर चेक करने पर प्लास्टिक कैन में 10 लीटर अवैध हथकढ़ शराब पाई गई। इस पर पारोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।