अविनाश चंदेल
बदनोर। स्थानीय थाना द्वारा एक दिवसीय विशेष अभियान के दौरान सांवरलाल पिता हरजीलाल गुर्जर उम्र 34 निवासी अक्षयगढ़ थाना शंभूगढ़ कों एनआई एक्ट में गिरप्तार किया । थाना अधिकारी राज दीपेंद्र सिंह ने बताया की आरोपी पिछले 10 साल से फरार चल रहा था, वृताधिकारी मसूदा सज्जन सिंह के नेतृत्व में टीम ने अलग-अलग स्थान पर दबीश देकर 10 साल से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया ।