Homeभीलवाड़ा10 तोला सोना और 5 किलो चांदी के जेवरात चोरी,अवैध रूप से...

10 तोला सोना और 5 किलो चांदी के जेवरात चोरी,अवैध रूप से दीवार फांद घर में घुसे नकाबपोश

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)क्षेत्र के गोवर्धनपूरा में गुरुवार रात करीब 12 बजे 3 अज्ञात नकाबपोशों ने दीवार फांद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया।जानकारी के अनुसार खामोर से डियास के रास्ते पर पथवारी के पास स्थित नानू राम गुर्जर के मकान में वारदात को अंजाम देते अज्ञात लोगों ने पहले मुख्य द्वार के बंद गेट से कूदकर अंदर पहुंचे जहा सभी परिवार के सदस्यो के कमरे के गेट बाहर से बंद कर नानूराम की पत्नी मंजू देवी के कमरे के गेट की कुंडी तोड़कर अंदर स्थित मंजू देवी के गहने खुलवाए तथा कमरे में छोटे छोटे बक्से में स्थित करीब 10 तोला सोना और 5 किलो चांदी ले गए,कमरे में स्थित बक्से व अन्य सामान को तितर बितर कर गए। चोरी की वारदात को अंजाम देकर चले गए।वारदात से परिवार के सदस्य सहम गए।वारदात के बाद शुक्रवार सुबह थानाधिकारी देवराज सिंह,विष्णु सिंह सहित जाप्ता मौके पर पहुंचा और वारदात स्थल का मौका देखा।तथा परिजनों से मामले की जानकारी जुटाई।मामले को लेकर पीड़िता मंजू देवी ने बताया की 3 अज्ञात नकाबपोश दीवार कूद कर घर में घुसे जिनके हाथों में चाकू थे चाकू से डरा धमकाकर सोने के झूमर,रखड़ी,रामनवमी,चांदी की 2 कनगती मांदलिया सहित करीब 10 तोला सोना और 5 किलो चांदी चोरी कर ले गए। सुबह जब नानूराम ड्यूटी से घर आया तो मामले की जानकारी पत्नी ने पति को बताई।पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट दी।

IMG 20240920 WA0089

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES