भीलवाड़ा । आदर्श आचार संहिता के चलते पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत द्वारा अवैध ख़ैर की लकड़ी की तस्करी और परिवहन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है । इसी के तहत गुलाबपुरा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 टन अवैध खैर की लकड़ी और ट्रक को जप्त किया है और एक आरोपी को गिरफ्तार किया है । थाना प्रभारी पूरण मल ने बताया की नाकाबंदी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की आयशर ट्रक में अवैध खैर की लकड़ी का परिवहन किया जा रहा है । जिस पर संबंधित वाहन आता हुआ नजर आया जिसे रूकवाया और चालक से पूछताछ करने के बाद ट्रक की तलाशी ली जिसमे खैर की ताजा लकड़ियां भरी मिली जिसे पुलिस ने ट्रक के साथ जब्त कर लिया और चालक रामनरेश जाटव निवासी बसई , मोहम्मदपुर जिला फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया ।