Homeभीलवाड़ा10000 रूपये का वांछित ईनामी अपराधी जहीर मेव को किया गिरफ्तार, एनएच...

10000 रूपये का वांछित ईनामी अपराधी जहीर मेव को किया गिरफ्तार, एनएच 48 पर स्कॉर्पिओ मामले मे वांछित था अपराधी

भीलवाड़ा । धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस, जिला पुलिस अधीक्षक भीलवाडा द्वारा ईनामी / वांछित अपराधियों की धरपकड के सम्बंध में प्रभावी कार्यवाही एवं गिरफ्तारी हेतु पारस जैन आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय भीलवाडा, रोशन पटेल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन व सुश्री मेघा गोयल आरपीएस वृताधिकारी माण्डल के सुपरविजन में थाना पुर से टीम का गठन किया गया।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 28.02.2025 को प्रार्थी अनिल बैरागी पिता घनश्याम बैरागी उम्र 30 साल पैशा ड्राईवरी निवासी बड नगर रोड जैन मदिंर के सामने उज्जैन (एमपी) ने रिपोर्ट पेश कि की मै प्रार्थी अनिल बैरागी वाहन स्कॉर्पिओ रजि. नंबर आरजे 09 डब्ल्यु एच 9197 पर ड्राईवरी करता हूं। दिनक 27.2.2025 को मेरी गाडी की बूकिग उज्जैन से अजमेर के लिए की। जिस पर 3-4 व्यक्ति के साथ शाम 6-7 बजे डी मार्ट उज्जैन से गाडी से रवाना अजमेर के लिए हुए। रास्ते में चितौडगढ बाईपास के पास एक व्यक्ति ने उल्टी का बहाना कर गाडी रूकवाया। गाडी रोकते ही उक्त सभी ने मुझे नीचे उतारकर मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर जबरदस्ती गाडी में पटक कर मेरे हाथ पांव व मुह बाध दिए व बंदुक निकालकर धमकाया। मुझे गाडी मे पटककर हाईवे से एक साइड ले जाकर मेरे जेब में रखे 7 हजार रूपये नकद व मेरा मोबाईल ओपो कम्पनी का व वाहन स्कॉर्पिओ लूटकर ले गये व मुझे वही झाडियो मे बंधा हुआ को पटकर चले गये। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 45/2025 धारा 140 (3), 127(2). 309 (6) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया। प्रकरण में अभियुक्त रामनिवास, शहरूदीन, मुख्तार उर्फ मुकिम मेव व शैलेश भामरे को गिरफ्तार किया गया लेकिन जाहीर उर्फ जहीर मेव एवं भुरा उर्फ युनिस मेव घटना के बाद से ही अपनी सकूनत से फरार होकर अपनी गिरफ्तार से बचने का प्रयास कर रहे थे।

*पुलिस कार्यवाही का विवरण*

पुलिस अधीक्षक भीलवाडा धर्मेन्द्र सिंह आईपीएस द्वारा घटना की गम्भीरता को देखते हुए रोशन पटेल आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहाडा के निर्देशन एवं मेघा गोयल आरपीएस वृताधिकारी वृत माण्डल के निकटतम सुपर विजन मे आरोपीगणो की गिरफ्‌तारी हेतु थानाधिकारी पुष्पा कासोटिया पु. नि. के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा वांछित अपराधी जाहीर उर्फ जहीर मेव पुत्र शमशु मेव उम्र 22 साल निवासी मेव मुसलमान निवासी मुंगसका थाना पहाडी जिला डीग एवं भुरा उर्फ युनिस पिता मेहताब मेव जाति मेव मुसलमान निवासी मुंगसका थाना पहाडी जिला डीग पर 10-10 हजार रूपये के ईनाम की घोषणा की गयी। गठित टीम द्वारा मानवीय आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान, कॉल डिटेल विश्लेष्ण एवं परम्परागत पुलिसिंग तरीको को अपनाते हुए वांछित अपराधी जाहीर उर्फ जहीर मेव पुत्र शमशु मेव उम्र 22 साल निवासी मेव मुसलमान निवासी मुंगसका थाना पहाडी जिला डीग की तलाश कर गिरफ्तार किया गया ।

गठित पुलिस टीमः- पुष्पा कसोटिया कैलाश चंद मीणा इस्लाम मोहम्मद राजवीर सिंह कथाना पुर भीलवाडा (विशेष योगदान) जगदीश ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES