Homeराजस्थानजयपुरएंकर प्रीति सक्सेना के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में 103 यूनिट...

एंकर प्रीति सक्सेना के सौजन्य से आयोजित रक्तदान शिविर में 103 यूनिट रक्त संग्रह, समाज सेवा की मिसाल

अजय सिंह (चिंटू)

जयपुर -स्मार्ट हलचल|एंकर प्रीति सक्सेना ने अपने जन्मदिवस को मानव सेवा के प्रति समर्पित करते हुए इस वर्ष भी समाज हित में एक प्रेरणादायी कदम बढ़ाया। राजा पार्क, गली नंबर 3 स्थित राम मंदिर परिसर में उनके सौजन्य से भव्य स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए 103 यूनिट रक्त दान किया। यह रक्त विशेष रूप से थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए उपयोग किया जाएगा, जिससे जरूरतमंदों को नई जिंदगी की उम्मीद मिलेगी।

पिछले 15 वर्षों से प्रीति सक्सेना हर वर्ष अपने जन्मदिन पर सेवा कार्यों का आयोजन करती आ रही हैं। इस बार भी उन्होंने उसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए समाज में सकारात्मक संदेश देने वाला यह शिविर आयोजित किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जयपुर हवा महल के सांसद रामचंद्र बोहरा ने दीप प्रज्वलन कर किया। चूंकि यह आयोजन अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर हुआ, इसलिए इसका महत्व और भी बढ़ गया।

शिविर में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सुबह 10 बजे से ही रक्तदान का सिलसिला लगातार चलता रहा। कार्यक्रम में कई विशिष्ट जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी रही, जिनमें — सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा, राजस्थान BJP के प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सैनी, पूर्व जयपुर मेयर ज्योति खंडेलवाल, पूर्व पार्षद नीरज अग्रवाल (राजा पार्क) शामिल रहे। सभी अतिथियों ने प्रीति सक्सेना के प्रयासों की भरपूर सराहना की और कहा कि उनके जैसे सेवाभावी व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

प्रीति सक्सेना ने सभी रक्तदाताओं और सहयोगियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं, और जरूरतमंदों को जीवन देने से बड़ा कोई जन्मदिन नहीं।”

यह आयोजन न केवल मानव सेवा का अद्भुत उदाहरण रहा, बल्कि समाज में जनजागरण और जिम्मेदारी की भावना को भी मजबूत करने वाला सिद्ध हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES