भीलवाड़ा । फुलिया कलां थाना पुलिस ने 105 ग्राम अफीम के साथ आरोपित सांवरमल वैष्णव निवासी धनोरा पुलिस थाना बेगू चितौड़गढ़, प्रहलाद शर्मा निवासी धनोरा और मुकेश मेघवाल निवासी धनोरा को गिरफ्तार किया है । एसपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया की फुलिया कला थाना पुलिस पुलिस कनेछन कलां में गश्त कर रही थी इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली की एक काले रंग की बिना नंबरी बाइक पर तीन लड़के बैठे है को शाहपुरा की तरफ से आ रहे है । जिनके पास अफीम हो सकती है । उसके बाद नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग शुरू की । इस दौरान बताई गई काले रंग की बाइक पर तीन लड़के नजर आए जिन्हे रुकवाया जिनके पास काले रंग की थैली मिली जिसके अंदर से अवैध अफीम बरामद हुई जिसका वजन 105 ग्राम निकला । पुलिस ने अवैध अफीम और बाइक को जप्त कर तीनो को गिरफ्तार कर लिया और एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।