रामप्रसाद माली
गंगापुर|स्मार्ट हलचल|क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां भरका देवी के प्रांगण में आगामी 5 दिसंबर से 8 दिसंबर तक 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस महायज्ञ की तैयारियों को लेकर सोमवार को भरक ग्राम में एक बैठक आयोजित की गई।बैठक में गायत्री परिजन राजमल शर्मा ने बताया कि महायज्ञ की सफल व्यवस्था हेतु विभिन्न कार्य समितियों का गठन किया गया है तथा कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
आयोजन समिति में रामचंद्र वैष्णव, राजमल शर्मा, चांवड सिंह, जगदीश गर्ग और माधुलाल गाडरी को शामिल किया गया है।
सुरक्षा समिति में मांगीलाल माली और राजेश कुमार सुवालका को जिम्मेदारी दी गई है।
भोजन समिति में भैरूलाल गाडरी, प्रभु गाडरी, देवीलाल गाडरी, राजेश शर्मा और जमनालाल लौहार शामिल हैं।
वित्त समिति की जिम्मेदारी हिरालाल सुथार, गोपाल बहेड़िया, राधेश्याम चाष्टा तथा राजमल शर्मा (रायथलियास) को सौंपी गई।
प्रचार समिति में जमनेश पारीक, श्यामलाल सेन और कालूराम जाट को जोड़ा गया।
वहीं कलश यात्रा के संचालन हेतु चांदमल सेन, सीता देवी, मुन्ना देवी और गीता देवी को समिति सदस्य बनाया गया है।
बैठक में निर्णय लिया गया कि 108 गांवों से गायत्री परिवार के सदस्य घर-घर जाकर श्रद्धालुओं को महायज्ञ में भाग लेने के लिए आमंत्रित करेंगे।
इस अवसर पर राजमल शर्मा, रामचंद्र वैष्णव, भैरूलाल गाडरी सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।


