रोहित सोनी
आसींद । ईरांस ग्राम पंचायत के जोधड़ास ग्राम के रा.उ.प्रा. विद्यालय के खेल मैदान पर गाँव के ही 10 व्यक्तियो द्वारा बाड़े बनाकर,खेत बनाकर,गौबर डालकर कई दिनों से अतिक्रमण कर रखा था। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने तहसीलदार भंवर लाल सेन को दी। अतिक्रमण की सूचना पर तहसीलदार ने राजस्व टीम का गठन किया। गठित की गई टीम द्वारा लगभग 10 घंटे में तीन जेसीबी मशीन की लगाकर गांव जोधड़ास की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नाम आवंटित भूमि का सीमाज्ञान कर अतिक्रमण हटाया तथा चारो और खाई खुदवाकर कब्ज़ा स्कूल को सुपुर्द किया। इससे पूर्व इस सम्बंध में पटवारी हल्का जोधडास को नियमानुसार आवश्यक जाँच करने हेतु निर्देशित किया पटवारी हल्का जोधडास द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत की। ग्रामीणों द्वारा रोडी,बाड़ा व पत्थर डालकर अतिक्रमण कर रखा है। जिन्हें उक्त अतिक्रमण हटाने हेतु दिनांक 24 जून 2024 को अतिक्रमण कार्मिक को पाबंद किया गया और बताया गया की आगामी तीन दिवस में अतिक्रमण को हटा लेवें। परन्तु अतिक्रमियों ने अतिक्रमण नहीं हटाया है जिसके बाद गुरुवार को गठित राजस्व टीम द्वारा पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया गया। अतिक्रमण हटने से शिक्षा विभाग द्वारा जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार मियाबाकी पद्दति से पौधारोपण किया जाएगा साथ ही ये ख़ेल मैदान अब बच्चों के खेलने के भी काम आएगा मौक़े पर शांति व्यवस्था के लिये शंभुगढ़ थाने का पुलिस जाप्ता तैनात रहा। इस कारवाई में कृष्ण कुमार अवस्थी गिरदावर,मुकेश कुमार चोटिया गिरदावर प्रदीप कुमार यादव पटवारी सहित टीम मौजूद रही।